Jabalpur News: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर संदीप ने की आत्महत्या, सास-ससुर सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, August 6, 2024

Jabalpur News: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर संदीप ने की आत्महत्या, सास-ससुर सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज




आज भास्कर, जबलपुर: ग्राम कटरा बेलखेड़ा में रहने वाले संदीप चौधरी ने 21 जुलाई को ससुराल से लौटने के बाद घर पर जहर खा लिया था। इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर उसकी मौत हो गई। मरने से पहले संदीप ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने सास-ससुर, मौसिया ससुर, और मामा ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके कारण ही उसकी पत्नी घर नहीं आ रही थी। वीडियो और परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सास पार्वती बाई, ससुर देव सिंह, मौसिया ससुर भीकम चौधरी और मामा ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

25 वर्षीय संदीप का चार साल पहले जटवा गांव की युवती से विवाह हुआ था। बीते सात महीने से संदीप की पत्नी मायके में रह रही थी और उसने कई बार फोन कर घर आने को कहा, पर वह तैयार नहीं हुई। 21 जुलाई को संदीप पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था, लेकिन वहां उसे बेइज्जत कर भगा दिया गया। परेशान संदीप ने घर लौटकर आंगन में जहर खा लिया। वीडियो में उसने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए जहर खाने की बात कही है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, संदीप कटरा बेलखेड़ा गांव का रहने वाला था और पेशे से मजदूर था। उसका डेढ़ साल का बेटा भी है।

दो महीने पहले संदीप ने अपने दोस्तों से भी पत्नी और बच्चे को लेकर चिंता जताई थी। उसने बताया था कि वह पत्नी को साथ में रखना चाहता है, लेकिन वह आने को तैयार नहीं है और ससुराल वाले उससे मिलने नहीं देते हैं। संदीप ने पहले भी आत्महत्या करने की बात अपने दोस्तों से कही थी, पर उन्होंने उसे समझा दिया था। पाटन थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।