आज भास्कर, जबलपुर : बदलती जीवनशैली और बढ़ती उम्र के चलते घुटनों के ऑर्थराइटिस से पीड़ित मरीजों के लिए खुशखबरी है। मध्य भारत का पहला रोबोटिक जाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर अब संस्कारधानी जबलपुर में खुल गया है। यह सुविधा त्रिवेणी हेल्थकेयर, राइट टाउन में उपलब्ध कराई गई है, जहां हाल ही में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सेठ और डॉ. राजीव सावंत की टीम द्वारा पहला रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
त्रिवेणी हेल्थकेयर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डॉक्टरों ने इस उन्नत तकनीक के लाभों पर चर्चा की। डॉ. अनुश्री जामदार ने बताया कि जबलपुर के मरीज अब घुटने के गठिया वात (ऑर्थराइटिस) से राहत पाने के लिए रोबोटिक सर्जरी का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ. अजय सेठ ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन में अधिक सटीकता और परिशुद्धता प्राप्त होती है, जिससे रिकवरी तेजी से होती है और दर्द भी कम होता है। सर्जरी छोटे चीरे से होती है, जिससे मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।
डॉ. राजीव सावंत ने बताया कि इस तकनीक से ऑपरेशन के दौरान रक्तस्राव कम होता है और 3D मॉडलिंग का उपयोग करके इम्प्लांट की सही जगह पर स्थापना सुनिश्चित की जाती है, जिससे उसका प्रदर्शन बेहतर होता है और इम्प्लांट की लंबी उम्र होती है।
डॉ. जितेन्द्र जामदार ने इस बात पर जोर दिया कि सही इम्प्लांट प्लेसमेंट और कम सर्जिकल ट्रॉमा के कारण मरीज की फंक्शनल क्षमताओं में सुधार होता है और ऑपरेशन के बाद रिकवरी का समय कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से पारंपरिक सर्जरी की तुलना में जटिलताओं की संभावना भी घट जाती है।
त्रिवेणी हेल्थकेयर के इस नए कदम से जबलपुर और आसपास के मरीजों को उन्नत और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उनकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।