300 इंजेक्शन की खैप पकड़ी - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, August 4, 2024

300 इंजेक्शन की खैप पकड़ी


जयपुर। ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने जयपुर में एक ड्रग बेचने वाले को पकड़ा है। इसके पास से 300 एविल इंजेक्शन की खैप बरामद की है। दरअसल, डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि ये व्यक्ति बिहार से इंजेक्शन लाकर कावंटिया सर्किल पर नशा करने वाले लोगों को बेचता है। सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल और औषधि नियंत्रण पूनम महिंद्रा ने भ_ा बस्ती पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

सहायक औषधि नियंत्रक महेन्द्र जोनवाल ने बताया- सूचना के बाद हमारी टीम कावंटिया सर्कल पर निगरानी के लिए तैनात हो गई। जैसे ही युवक पहुंचा तो उसके हाथ में एक सफेद कट्टा था। उसे लेकर वह सर्किल पर घूम रहा था। जब पुलिस और हमारी टीम ने युवक को दबोचा और उसके पास मौजूद कट्टे की तलाशी ली तो एविल इंजेक्शन की खेप बरामद हुई।