MP News: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार का एक्सीडेंट - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, July 23, 2024

MP News: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार का एक्सीडेंट


आज भास्कर, मध्यप्रदेश : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार का मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तुलसी नगर के नजदीक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में मंत्री सिलावट को कोई चोट नहीं आई है और वे दूसरी कार से रवाना हो गए। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के नजदीक पार्क कराया गया है।

घटना के दौरान उपस्थित लोगों ने तत्काल मदद की पेशकश की, लेकिन मंत्री सिलावट सुरक्षित थे और उन्होंने दुर्घटनास्थल से दूसरी गाड़ी में रवाना होना उचित समझा। एक्सीडेंट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।