MP News: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव - Aajbhaskar

खबरे

Monday, July 29, 2024

MP News: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव


मध्यप्रदेश :
जिला मुख्यालय के समीपस्थ क्षेत्र स्थित पिपरिया कालरी के सामने गत दिवस एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है। मृत युवक के शरीर पर गुलाबी शर्ट और जीन्स है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

युवक की जेब से उमरिया से हजऱत निजामुद्दीन का रेल टिकट बरामद हुआ है, जिससे अनुमान लगाया गया है कि वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन के लिये उमरिया रेलवे स्टेशन आया होगा। लेकिन मृतक स्टेशन की बजाय विपरीत दिशा में कैसे पहुंच गया, यह जांच का विषय है।

फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।