आज भास्कर, जबलपुर :प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के महीने में दूसरे सोमवार को निकलने वाली संस्कार कावड़ यात्रा की गौरवमयी शुरुआत गौरी घाट से हुई। हजारों की संख्या में कांवड़िये धूमधाम से गौरी घाट से लेकर कैलाश धाम माँ नर्मदा का जल लेके निकले ।
कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने की यात्रा की शुरुआत
गौरीघाट झंडा चौक से कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह ने कांवड़ियों को पौधे देकर कावड़ यात्रा की शुरुआत करवाई। यात्रा शुरू होते ही हजारों की संख्या में कांवड़िये "बोल बम" के बुलंद नारे के साथ कैलाश धाम के लिए निकल पड़े। भगवा कपड़े पहने हुए कांवड़ियों से पूरी सड़क भगवा मय दिख रही थी।
जगह-जगह कांवड़ियों के लिए स्वागत मंच
संस्कार कावड़ में शामिल कांवड़ियों के स्वागत के लिए राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए थे। इन मंचों पर कांवड़ियों के लिए फल वितरण और पानी की व्यवस्था की गई थी।
कांवड़ियों की संख्या का अंदाजा
कांवड़ियों की संख्या इतनी अधिक थी कि यात्रा का एक सिरा शास्त्री ब्रिज पर था और अंतिम सिरा बिग बाजार पोली पाथर के पास था।
केदारनाथ मंदिर की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
संस्कार कावड़ यात्रा में कई सुंदर झांकियां शामिल थीं, जो श्रद्धालुओं का मन मोह रही थीं। इनमें से केदारनाथ मंदिर की हूबहू झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।