
आज भास्कर,भोपाल : जहांगीराबाद और तलैया इलाकों में रहने वाली दो महिलाओं से एचआर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने महिलाओं को फर्जी ऑफर लेटर और ज्वाइनिंग लेटर मेल कर भरोसे में लिया और उनसे 7 लाख और 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस दौरान युवक ने ऑनलाइन इंटरव्यू भी कराया और 50 हजार रुपए महीने की सैलरी का झांसा दिया।
फतेहगढ़ की रहने वाली हिना आफताब (19) पत्नी फराज खान ने बताया कि नबील सिद्दीकी नामक युवक, जो कमला पार्क इलाके में रहता है, ने स्वयं को अमाजन कंपनी का एचआर बताकर उनसे करीब 10 बार में 7 लाख रुपए फोन पे और आरटीजीएस के माध्यम से ले लिए। आरोपी ने उन्हें झांसा दिया था कि वह अमाजन में एचआर की नौकरी दिला सकता है और जॉब वर्क फ्राॅम होम होगा।
ठीक इसी तरह का झांसा देकर आरोपी ने जहांगीराबाद निवासी फातिमा खान से भी 8 लाख रुपए ठगे हैं। जब महीनों बाद भी दोनों महिलाओं की ज्वाइनिंग नहीं हुई, तो उन्होंने संबंधित थानों में शिकायत की।
तलैया थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी नबील सिद्दीकी लगातार कॉल कर शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है। इस पर महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जांच कर रहे एसआई कमलेश रैयकवार ने बताया कि यह मामला साइबर फ्रॉड का है और जांच का प्रतिवेदन साइबर क्राइम को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई साइबर क्राइम को करनी है।