Jabalpur News: कलेक्टर ने मूंग उपार्जन को लेकर की बैठक - Aajbhaskar

खबरे

Monday, July 22, 2024

Jabalpur News: कलेक्टर ने मूंग उपार्जन को लेकर की बैठक


आज भास्कर,जबलपुर : कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज मूंग उपार्जन को लेकर कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मूंग खरीदी पंजीयन, सत्यापन, स्लॉट बुकिंग, खरीदी केंद्र, सिकमी किसान, भुगतान की स्थिति और 181 में शिकायतों के निराकरण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।

कलेक्टर सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूंग उपार्जन व्यवस्थित और पारदर्शी रूप से हो। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। नॉन एफएक्यू या मिलावटी मूंग की खरीदी बिल्कुल न करें।

इस दौरान उपसंचालक कृषि ने बताया कि शिकायत के आधार पर सिहोरा के तीन खरीदी केंद्रों को बदलकर दूसरे केंद्र बनाए जाएंगे।

बैठक में अधिकारियों ने उपार्जन की प्रक्रिया को और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने के उपायों पर भी चर्चा की। किसानों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने पर जोर दिया गया।

इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।