
आज भास्कर, जबलपुर : भान तलैया की निवासी सिमरन झरिया ने शिकायत की है कि उसकी सहेली रीना कुशवाहा ने रोजगार के नाम पर लोन दिलवाने का वादा करके उसे धोखा दिया। सिमरन, जो विधवा है, ने बताया कि रीना ने उसे भरोसे में लेकर उसके पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज ले लिए और लोन देने वाली कंपनी से 35,400 रुपये का लोन पास करवा लिया।
जब सिमरन ने लोन की जानकारी चाही, तो रीना ने कहा कि उसका लोन पास नहीं हो पाया है। दो महीने बाद संबंधित लोन कंपनी से फोन आया कि सिमरन को लोन की किस्त जमा करनी है। तब सिमरन को पता चला कि उसके नाम से लोन ले लिया गया है।
सिमरन ने लोन कंपनी से पूछा तो उन्होंने बताया कि लोन के कागजात तो सिमरन के हैं, लेकिन फोटो रीना की लगी थी। जब सिमरन ने इस बारे में रीना से बात की, तो रीना ने उसे चुप रहने की धमकी दी और कहा कि वह पैसे चुका देगी। हालांकि, अब तक रीना ने कोई पैसा नहीं चुकाया है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।