आज भास्कर,जबलपुर : जिले की अकादमिक कार्य योजना निर्माण हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने जिला एकेडमिक कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की. बैठक में श्रीमती जयति सिंह ने शिक्षकों से कक्षा में अध्यनरत प्रत्येक बच्चे के एकेडमिक उन्नयन हेतु फोकस करने को कहा.उन्होंने कहा कि स्कूल समय पर खुले और सभी शिक्षक पूरे समय उपस्थित रहकर अध्यापन करावे और शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे जिले के लिए प्रति दिन की पाठ योजना के अनुसार कक्षावार पढ़ायें जाने वाली विषयवस्तु के अच्छे वीडियो , विषयवस्तु पर आधारित प्रश्नपत्र ,प्रश्नों के आदर्श उत्तर का अभ्यास प्रत्येक छात्र को कराया जाए.शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी साप्ताहिक मासिक कार्ययोजना के अनुसार अध्यापन करावे.यदि आपका पाठ्यक्रम पीछे चल रहा है तो उसे अतिरिक्त समय में पूरा करें.प्रतिदिन के कराए गए अभ्यास कार्य की जांच उसी दिवस करें और हस्ताक्षर कर डेट डालें.इसके पश्चात साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन का आयोजन किया जाए एवं छात्रों के स्तर का रिकार्ड संधारित किया जाए.
सभी मॉनिटरिंगकर्ता भी उपरोक्त अनुसार अकादमिक मॉनिटरिंग करें.प्रत्येक स्तर पर सभी की ग्रेडिंग की जाये.इसके साथ ही राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे एनएएस , ओलंपियाड की तैयारी एवं बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलएन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक में सभी को निर्देशित किया गया.इस हेतु छात्रों को लर्निंग आउटकम पर आधारित अध्यापन कराया जाए .
उन्हें गत वर्ष के पेपर,मॉडल पेपर ,मॉक टेस्ट पेपर हल कराए जाएं.तर्कक्षमता एवं विश्लेषण पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास कराया जाए.अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कराने निर्देशित किया गया.साथ ही विद्यालय में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान निपुण भारत मिशन के अंतर्गत छात्रों को शिक्षक संदर्शिका के अनुसार गतिविधियों पर आधारित अध्यापन कराया जाए. टीएलएम का उपयोग किया जाए.छात्रों को प्रतिदिवस वर्कबुक में अभ्यास कराया जाए और उनकी त्रुटियों का सुधार कार्य कराए जाने निर्देशित किया गया.इसके साथ ही शाला में दर्ज समस्त छात्रों की मैपिंग अनिवार्य रूप से हो .बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह प्राचार्य डाइट सुधीर उपाध्याय डीपीसी योगेश शर्मा सहित जिला अकादमिक कोर ग्रुप के सभी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे