Jabalpur News: डॉग के भौंकने पर विवाद, युवक की हत्या, पांच पर मामला दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, July 20, 2024

Jabalpur News: डॉग के भौंकने पर विवाद, युवक की हत्या, पांच पर मामला दर्ज


आज भास्कर :
पनागर थाना अंतर्गत जलगांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्या हो गई। यह विवाद एक कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। घटना में घायल रामवरण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पनागर थाना पुलिस ने सचिन यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, विवाद उस समय बढ़ गया जब दोनों पक्षों के बीच बहस मारपीट में बदल गई। तीन आरोपियों ने रामवरण को पकड़ा और दो ने लाठी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।