चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग, कान में गोली लगने के बावजूद सुरक्षित - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, July 20, 2024

चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग, कान में गोली लगने के बावजूद सुरक्षित


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग की घटना हुई है, जिसमें उनके दाएं कान में गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है। यह घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई, जब अमेरिका में शनिवार शाम करीब 6:30 बज रहे थे। ट्रम्प पेंसिल्वेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे।

घटना के दौरान ट्रम्प मंच पर आए और बोलना शुरू किया- "टेक अ लुक एट वॉट हैपंड"। तभी फायरिंग की आवाजें आने लगीं। थोड़ी चीख-पुकार मची, ट्रम्प चौंकते हुए दायां हाथ कान पर रखकर झुक गए। इस बीच सुरक्षा गार्डों ने घेरा बना लिया। ट्रम्प खड़े होते हैं, कान और खून सने चेहरे के साथ दाईं मुट्ठी भींचते हुए कुछ कहने की कोशिश करते हैं। फिर गार्ड उन्हें घेरे में लेते हुए कार में लेकर चले गए।

गोलीबारी में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पेंसिल्वेनिया पुलिस के अनुसार, ट्रम्प पर करीब 400 फीट दूर एक इमारत की छत से फायरिंग की गई। हमले में AR-15 राइफल से 8 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शूटर मारा गया है और उसकी उम्र 20 साल थी। अब तक हमले के मकसद की जानकारी नहीं मिल पाई है।