![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg7H26zmi0jSg2dMeOAA3KWXl2sLxo9MNYwFliCF5LoWGi9zuYjuR4aoeiymQhCYHt4cf72YExqfraERMkBCoCILIT7JImaGSzXgDZQ-YsomK2G1Lpu253_4asJg2VGn7UFnN1x7_yA-Z0BA4tlCT4j7e1j9-rJlAUnhT-CvyI-BiYoJ13lxzcSSTPc9-ci/w501-h293-rw/Screenshot_880.png)
आज भास्कर,मध्यप्रदेश / खंडवा : एक व्यक्ति ने अपने जीजा की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी बहन के प्रेम विवाह से नाराज चल रहा था। जानकारी के अनुसार खंडवा के मोघाट थाना क्षेत्र के खानशाहवली क्षेत्र में सोमवार को दो युवकों शोएब और शाहरुख के बीच सड़क पर विवाद हुआ। इसी दौरान शाहरुख ने शोएब पर चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल शोएब सड़क पर गिर गया। वह काफी देर तक लहूलुहान सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस के पहुंचने तक उसकी मौत हो चुकी थी
बताया गया है कि दोनों युवक रिश्ते में साला और जीजा हैं। शाहरुख अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था। वह लगातार जीजा शोएब को धमकियां देता रहता था। उसने बहन को भी कई बार धमकी दी थी। उसने बहन से कहा था कि वह जीजा को सबक सिखाएगा। सोमवार को दोनों का आमना-सामना हो गया। इसी दौरान उसने जीजा पर चाकू से कई वार कर दिए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह वारदात तब हुई जब शहर में बारिश हो रही थी। सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी।