हंदवाड़ा में भीषण आग से कई मकान स्वाहा, पालतू जानवर झुलसे - Aajbhaskar

खबरे

Monday, July 15, 2024

हंदवाड़ा में भीषण आग से कई मकान स्वाहा, पालतू जानवर झुलसे


जम्मू। कश्मीर के हंदवाड़ा के शातिगाम राजवार इलाके के यंगेरहर वाडर में भीषण आग लगने के बाद कई आवासीय मकान जलकर राख हो गए। इस आग में पालतू जानवर जिंदा जल गए हैं। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 21 आरआर, नागरिक प्रशासन और स्थानीय लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। कम से कम आठ आवासीय घर जलकर खाक हो चुके हैं और दर्जनों की संख्या में पालतू जानवर झुलस गए हैं। बता दें कि आग की लपटें भयावह हैं। घटनास्थल पर लकड़ी से बने मकान हैं, जो पेड़ों से घिरे हैं और सड़कें भी तंग हैं। इस वजह से आग बुझाने में मुश्किल हो रही है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश जारी थी। अभी आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।