
- रानी दुर्गावती के बलिदान को समर्पित कर एनएसएस स्वयंसेवको ने किया रक्तदान
माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान ही वर्तमान समय की महती आवश्यकता है क्योंकि रक्तदान शिविरों से ही आज के आकस्मिक रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती है एवं संसार में रक्तदान ही सर्वश्रेष्ठ कार्य है।
रक्तदान कार्यक्रम मुक्त इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की संयोजन व्यवस्था एवं रेडक्रास सोसाइटी जबलपुर व विक्टोरिया चिकित्सालय, जबलपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवांशु गौतम द्वारा किया गया जिसमें डॉ देवांशु ने क्रमशः अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा रक्तदान करने वाले स्वयंसेवको व अधिकारियों को आर्शीवचन दे प्रोत्साहित किया गया। रासेयो स्वयंसेवक व अधिकारियों सहित लगभग 25 यूनिट रक्तदान एवं 57 लोगो का रक्त परीक्षण हुआ। रक्तदान कार्यक्रम के दौरान जहॉ नियमित रासेयो रक्तदाताओं ने रक्तदान किया वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के नवीन एनएसएस स्वयंसेवकों प्रेरित हो पहली बार रक्तदान किया। कार्यक्रम में का समापन में सभी प्रतिभागियों प्रमाण पत्र व अल्पाहार वितरित किया गया।
इन्होंने किया रक्तदान
वीरांगना रानी दुर्गावती जी को समर्पित रक्तदान शिविर के दौरान क्रमशः शिविर संयोजक डॉ. देवांशु गौतम, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा, डॉ प्रशांत मिश्रा, अरविंद कुमार लोधी, रोशन प्रजापति, निखिल कुमार गुप्ता, पुष्पराज साकेत नूर मोहम्मद, श्रेणी दुबे, रेणुका यादव, आशुतोष मेहरा, प्रशांत मरावी, राघव यादव, आदित्य श्रीवास, केशव प्रधान सहित अन्य स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों में विक्टोरिया हॉस्पिटल से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मिता जैन, डॉ अमितोज़ भल्ला, तकनीकी सहायक - ज्योति प्रजापति, अंशुल मिश्रा, सुनील गर्ग कार्यकरणी सदस्य -रेडक्रास सोसाइटी, सुबेन्दु मन्ना, मौसमी गौतम, दीक्षा चौरसिया, पलक नेमा, राघवेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र पटेल आदि स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
रादुविवि जनसम्पर्क प्रकोष्ठ/क्रमांक/1274/24.06.2024