लोकसभा चुनाव का एलान, सात चरणों में होगा मतदान - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, March 17, 2024

लोकसभा चुनाव का एलान, सात चरणों में होगा मतदान


भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फुंक चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल बता दिया है। मध्य प्रदेश में भी चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। यहां 4 चरणों में पोलिंग होगी। देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी हो गई है। चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को होगी और अब इनका ऐलान भी हो गया है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। इसमें पहला चरण 19 अप्रैल को है। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छंठवां चरण 25 मई और सांतवां चरण 1 जून को संपन्न होगा। नतीजे 4 जून को आएंगे। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पालन करना होगा। चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष हों, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


यह है पूरा शेडुअल

  • पहला चरण 19 अप्रैल सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
  • दूसरा चरण 26 अप्रैल टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, तीसरा
  • तीसरा चरण 7 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
  • चौथा चरण 13 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा
मतगणना 4 जून