कुत्तों के शिकार मासूम की लिक्विड डाइट शुरू - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, March 23, 2024

कुत्तों के शिकार मासूम की लिक्विड डाइट शुरू


भोपाल ।
राजधानी भोपाल के बाणगंगा की गंगानगर बस्ती में कुत्तों का शिकार हुए 6 साल का मासूम हुमेर अब खतरे से बाहर है। उसकी लिक्विड डाइट शुरू कर दी गई। वहीं, जांच में आंखें ठीक मिली। इधर, कुत्तों के आतंक पर फिर से सियासत गरमा गई है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने दोषियों पर स्नढ्ढक्र दर्ज कराने और नसबंदी करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है।हुमेर का कमला नेहरू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मंगलवार की रात में कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया था। इससे उसका जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इससे 20 टांके आए थे। डॉक्टर ने 3 दांत भी निकाल दिए। हुमेर के पिता इमरान खान ने बताया, आंख के ऊपर भी टांके लगे थे। इस कारण सूजन थी। शुक्रवार सुबह सूजन कम हुई। डॉक्टर ने जांच की तो आंखें ठीक निकली। हालांकि, हुमेर अभी भी दर्द से कराह रहा है। इमरान ने बताया, शुक्रवार से ही हुमेर की लिक्विड डाइट शुरू की गई है। डॉक्टर ने कहा है कि यदि सब सामान्य रहा तो शनिवार से नली निकाल देंगे। इसके बाद सामान्य रूप से उसे खाना देंगे। कुत्तों के शिकार की इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अब तक हुमेर के परिजनों को किसी भी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली है, जबकि इमरान मजदूर हैं। हालांकि, कई समाजसेवियों ने इमरान से मदद के लिए संपर्क किया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष जकी भी अपने स्तर पर मदद कर रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कमिश्नर को लेटर

इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष जकी ने निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण को लेटर लिखा है। इसमें बच्चे के परिजनों को इलाज के लिए मुआवजा राशि देने और नवोदय वेट सोसायटी समेत संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं, सोसायटी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड करने की मांग भी की गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कमिश्नर को लिखे लेटर में बताया कि वार्ड-24 समेत पूरे शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है। इनकी वजह से कई जानें जा चुकी हैं। डॉग्स लवर्स बस्तियों में जाकर आवारा कुत्तों को खाना और बिस्किट आदि देते हैं। जिससे कुत्ते उस इलाके में पूरे समय रहते हैं। निगम का अमला जब कुत्तों को पकडऩे जाता है तो डॉग लवर्स उन पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देते हैं। बढ़ती घटनाओं को लेकर निगम डॉग लवर्स को निर्देश दें कि जहां बच्चे खेलते हैं या फिर घनी आबादी रहती है, वहां कुत्तों को खाना आदि न दें। डॉग लवर्स पर भी उचित कार्रवाई की जाए।