रायपुर। श्री बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में आंध्र ब्राह्मण समाज की अगुवाई में छह सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर शुरू हो गया है। पहले ही दो घंटों में दो दर्जन से अधिक लोगों ने यह महादान किया।शिविर शाम पांच बजे तक चलेगा। रक्तदान को महादान मानकर इच्छुक किसी बिमार कि निशुल्क मदद कर सकते हैं। यह एक युनिट रक्त तीन महीने में वापस रोगों में दौड़ने लगेगा जबकि दान किया हुआ रक्त किसी की जान बचाएगा। सोचिए मत ,क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता । इसलिए हम सब रक्तदान के इस महाकुंभ में शामिल होकर लोगों का जीवन बचाने में सहयोग करें। अब तक सर्व समाज के दो सौ से अधिक स्त्री पुरूष बच्चे युवाओं ने पंजीयन कराया है ।
Monday, March 4, 2024
देवेंद्र नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन
रायपुर। श्री बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में आंध्र ब्राह्मण समाज की अगुवाई में छह सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर शुरू हो गया है। पहले ही दो घंटों में दो दर्जन से अधिक लोगों ने यह महादान किया।शिविर शाम पांच बजे तक चलेगा। रक्तदान को महादान मानकर इच्छुक किसी बिमार कि निशुल्क मदद कर सकते हैं। यह एक युनिट रक्त तीन महीने में वापस रोगों में दौड़ने लगेगा जबकि दान किया हुआ रक्त किसी की जान बचाएगा। सोचिए मत ,क्योंकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता । इसलिए हम सब रक्तदान के इस महाकुंभ में शामिल होकर लोगों का जीवन बचाने में सहयोग करें। अब तक सर्व समाज के दो सौ से अधिक स्त्री पुरूष बच्चे युवाओं ने पंजीयन कराया है ।