लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा का पुलिस पर ऐसा गुस्सा भड़का कि वो थाने में जमीन पर बैठ गए। विधायक अपने एक समर्थक के बेटे को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर कोतवाली पहुंचे थे। आरोप है कि वहां किसी ने विधायक को बैठने के लिए नहीं कहा। एक जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का ऐसा उपेक्षात्मक व्यवहार देखकर विधायक को गुस्सा आ गया और वे जमीन पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस वालों के हाथ-पांव फूल गए। वे विधायक की मनुहार में जुट गए। देर तक चले मान मनौव्वल के बाद विधायक मान गए। तब जाकर पुलिसवालों ने राहत की सांस ली। विधायक ने पुलिस को अपने व्यवहार में सुधार लाने की नसीहत दी।
मामला लखीमपुर के कोतवाली क्षेत्र का है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लखीमपुर खीरी सदर सीट से बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा के एक समर्थक के बेटे को हिरासत में ले लिया था। इसी सूचना पर विधायक कोतवाली पहुंचे थे। कोतवाली में किसी ने विधायक से बैठने के लिए नहीं कहा। इस पर विधायक का गुस्सा भड़क उठा। वह जमीन पर बैठ गए। इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने भी कोतवाली पुलिस से मामले की तहकीकात की। पता चला है कि विधायक के थाने पहुंचने के समय कोतवाल वहां मौजूद नहीं थे।