भोपाल में 7 मई को वोटिंग,23.28 लाख वोटर डालेंगे वोट - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, March 17, 2024

भोपाल में 7 मई को वोटिंग,23.28 लाख वोटर डालेंगे वोट


भोपाल । भोपाल लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। आचार संहिता लागू होने के दिन (16 मार्च) से 53वें दिन मतदान होगा। उम्मीदवार 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले के लिए मतदान 7 मई को होगा।लोकसभा में 8 विधानसभा सीटों के 23 लाख 28 हजार 59 मतदाता वोट डालेंगे। 2019 के मुकाबले इस चुनाव में 2.26 लाख वोटर ज्यादा है। इसमें से 11 लाख 95 हजार 428 पुरुष और 11 लाख 32 हजार 454 महिलाएं व 177 थर्ड जेंडर है। खास बात यह है कि महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच महज 63 हजार का ही अंतर है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा। भोपाल लोकसभा सीट के लिए मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा।

भोपाल-सीहोर जिले की 8 विधानसभाएं

भोपाल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं शामिल हैं। इनमें भोपाल जिले की 7 और सीहोर जिले की 1 विधानसभा है। भोपाल जिले की बैरसिया, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा एवं हुजूर, सीहोर जिले की एक विधानसभा सीहोर शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस चुनाव में 2.26 लाख मतदाता अधिक हैं। इस बार कुल 23 लाख 28 हजार 59 मतदाता वोट डाल सकेंगे। पिछले चुनाव में कुल 21 लाख 2 हजार 54 मतदाता थे। इस तरह इस बार 2 लाख 26 हजार 5 मतदाता अधिक हैं।

गोविंदपुरा विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर

भोपाल लोकसभा में सबसे ज्यादा वोटर वाली विधानसभा गोविंदपुरा है। यहां कुल 3.98 लाख मतदाता है। हुजूर में 3.78 लाख और नरेला में 3.51 लाख वोटर है। सीहोर विधानसभा में 2.23 लाख मतदाता हैं।