विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन में शामिल होने वालों की सड़क हादसे में मौत - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, February 18, 2024

विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन में शामिल होने वालों की सड़क हादसे में मौत


राजनांदगांव। विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए सतना से आ रहे 3 लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा सालेकसा महाराष्ट्र के पास हुआ है. पानगांव मुंडीपार के बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी. घटना में आशीष जैन, जितेंद्र जैन और एक अन्य की मौत होने की जानकारी है।बता दें कि आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर जी महामुनिराज माघ शुक्ल अष्टमी (17 फरवरी) को पर्वराज के अंतर्गत उत्तम सत्य धर्म के दिन ब्रह्मलीन हो गए. शनिवार रात 2:35 बजे उनकी समाधि हुई. आचार्यश्री ने विधिवत सल्लेखना बुद्धिपूर्वक धारण करली थी. पूर्ण जागृतावस्था में उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन के उपवास गृहण करते हुए आहार और संघ का प्रत्याख्यान कर दिया था. वहीं प्रत्याख्यान और प्रायश्चित देना बंद कर दिया था. साथ ही उन्होंने अखंड मौन धारण कर लिया था।