उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में अपराधियों ने अपराध करने के नए-नए तरीके अपनाना शुरू कर दिए हैं। अब तक लूट की वारदात धारदार हथियारों के बल पर होती थी लेकिन सोमवार की रात को शहर में लूट की एक ऐसी वारदात हुई जिसमें अपराधियों ने पहले एक वृद्धा का अपहरण किया। फिर वृद्धा के साथ मारपीट की और सोने की चूड़ी, टॉप्स और चैन छीनकर सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गए।पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि वेदनगर में रहने वाली शकुंतला पति स्व. जगदंबा प्रसाद पांडे, 74 वर्ष, रोजाना की तरह ही सोमवार रात को हनुमान मंदिर दर्शन करने गई थी। जहां से वह पैदल घर की और लौट रही थी, तभी एक कार से दो बदमाश बाहर निकले। उन्होंने वृद्धा का मुंह दबाया। गाड़ी में बिठाकर गायब हो गए। शकुंतला पांडे अपने साथ हुई इस घटना के बारे में कुछ समझ पाती, उससे पहले दोनों बदमाशो ने उन्हें धमकाया। अपने साथ लेकर चले गये। बदमाश वृद्धा को चिंतामण ब्रिज मार्ग भूखी माता मंदिर क्षेत्र में लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने वृद्धा को सोने के आभूषण के लिए मारना शुरू किया। इस मारपीट से घबराई वृद्धा के गले से सोने की चेन, कान के टॉप्स छीन लिए। हाथ की चूडियां भी उतरवा ली। सोने के आभूषण मिलते ही दोनों बदमाशो ने उन्हें गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर पटक दिया और भाग गए। सूनसान रास्ते पर पड़ी वृद्धा को वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी मनीष ने देखा। पूछताछ की तो वृद्धा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद मनीष ने परिजनो का नबंर लेकर कॉल किया और सूचना दी।
उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में अपराधियों ने अपराध करने के नए-नए तरीके अपनाना शुरू कर दिए हैं। अब तक लूट की वारदात धारदार हथियारों के बल पर होती थी लेकिन सोमवार की रात को शहर में लूट की एक ऐसी वारदात हुई जिसमें अपराधियों ने पहले एक वृद्धा का अपहरण किया। फिर वृद्धा के साथ मारपीट की और सोने की चूड़ी, टॉप्स और चैन छीनकर सुनसान इलाके में छोड़कर भाग गए।पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि वेदनगर में रहने वाली शकुंतला पति स्व. जगदंबा प्रसाद पांडे, 74 वर्ष, रोजाना की तरह ही सोमवार रात को हनुमान मंदिर दर्शन करने गई थी। जहां से वह पैदल घर की और लौट रही थी, तभी एक कार से दो बदमाश बाहर निकले। उन्होंने वृद्धा का मुंह दबाया। गाड़ी में बिठाकर गायब हो गए। शकुंतला पांडे अपने साथ हुई इस घटना के बारे में कुछ समझ पाती, उससे पहले दोनों बदमाशो ने उन्हें धमकाया। अपने साथ लेकर चले गये। बदमाश वृद्धा को चिंतामण ब्रिज मार्ग भूखी माता मंदिर क्षेत्र में लेकर पहुंचे। वहां उन्होंने वृद्धा को सोने के आभूषण के लिए मारना शुरू किया। इस मारपीट से घबराई वृद्धा के गले से सोने की चेन, कान के टॉप्स छीन लिए। हाथ की चूडियां भी उतरवा ली। सोने के आभूषण मिलते ही दोनों बदमाशो ने उन्हें गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर पटक दिया और भाग गए। सूनसान रास्ते पर पड़ी वृद्धा को वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मी मनीष ने देखा। पूछताछ की तो वृद्धा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद मनीष ने परिजनो का नबंर लेकर कॉल किया और सूचना दी।