छात्रों को बताएं अच्छे से उत्तर लिखने का तरीका -जिला पंचायत सीईओ ने की सिहोरा विकासखण्ड की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, February 1, 2024

छात्रों को बताएं अच्छे से उत्तर लिखने का तरीका -जिला पंचायत सीईओ ने की सिहोरा विकासखण्ड की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा




आज भास्कर :जबलपुर-आज प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करने सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह ने सिहोरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापकों की पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में सहभागिता की. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीईओ ने कहा कि परीक्षा के अंतिम समय बच्चों को लिखित अभ्यास कराया जाये उत्तर लिखने का सही तरीका बताया जाए. इसके साथ ही लगातार अनुपस्थित एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर फोकस करें.उन्होंने कहा सभी विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. रिमेडियल कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से किया जावे. ब्लूप्रिंट कक्षाओं में लगा हो, ब्लूप्रिंट के आधार पर ही किस पाठ से किस प्रकार के प्रश्न आ रहे हैं उसी प्रकार बच्चों को पाठों का अध्यापन कराया जाए एवं बच्चों का प्रश्न पत्र बनाकर जांच कार्य प्राथमिकता से किया जावे. परिणाम के आधार पर विषयवार कठिन बिंदुओं का निराकरण हेतु सभी शालाओं में विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर अधिक से अधिक अभ्यास पेपर हल कराये जाने निर्देशित किया. उन्होंने मॉनिटरिंगकर्ताओं को निर्देशित किया कि प्रतिदिन दो स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट गूगल फॉर्म में भरें एवं निरीक्षण की फोटो शेयर करें. आगामी बैठक में उपरोक्त बिंदुओं के आधार पर पुनः शालावार समीक्षा की जाएगी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली शालाओं को प्रोत्साहित भी किया जाएगा.कार्यशाला में डीपीसी योगेश शर्मा भी उपस्थित रहे