16 कत्ल करने वाले को 808 साल की सजा - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, January 24, 2024

16 कत्ल करने वाले को 808 साल की सजा

ग्वाटेमाला । साल 2008 में ग्वाटेमाला की सीमा पार करते ही बस को हाईजैक कर उसमें सवार सभी 16 लोगों की गोली मारकर हत्या कर फिर बस को दूसरी जगह ले जाकर सभी शवों को जला देने के आरोपी रिगोबर्टो डेनिलो मोरालेस को 808 साल की सजा दी गई है। यह सजा ग्वाटेमाला की एक कोर्ट ने सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि हर एक हत्या के लिए रिगोबर्टो को 50 साल की सजा सुनाई है। इसका मतलब यह हुआ की 16 हत्याओं के लिए वो 800 साल जेल में रहेगा। बची 8 साल की सजा क्रिमिनल एक्टिविटीज के लिए दी गई है।