छत्तीसगढ़ में बादल छाए, बारिश होने की संभावना - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, January 23, 2024

छत्तीसगढ़ में बादल छाए, बारिश होने की संभावना


आज भास्कर, रायपुर:  छत्तीसगढ़ में पिछले 1 सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर और कवर्धा में सुबह बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। दुर्ग-भिलाई सहित कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और जशपुर में मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसा नमी युक्त हवाओं के आने के कारण हो रहा है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है।

मौसस वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक अगले 48 घंटों में रात के तापमान कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है। सोमवार को अंबिकापुर 5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दंतेवाड़ा 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।