शादी से इन्कार करने पर युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर उसकी अश्लील तस्वीर प्रसारित कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पहचान 27 खोली रायल आर्चिड में रहने वाले विकास रोहरा(37) वर्ष से थी। वह युवक से बातचीत करती थी।
कुछ दिन पहले उसने युवक से बातचीत बंद कर दी थी। इसके बाद युवक ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से एक आइडी बना ली। इसी आइडी पर युवक ने युवती के अश्लील फोटो और चेट को प्रसारित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर युवती ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।