बिलासपुर | दुकान में घुसकर मारपीट करते आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, कोनी सेन्दरी हाई स्कूल के पीछे रहने वाला हरिश कुर्रे नीरज जायसवाल के यहां हाईवा का ड्राइवर है, जो 28 जनवरी की सुबह से मंगला दारू भट्ठी के सामने सीवरेज का काम चल रहा था। उसके काम में लगा हुआ था।दोपहर करीब तीन बजे सीवरेज का काम खत्म करके वह अपने श्यामा ट्रेडर्स ऑफिस धुरीपारा मंगला जा रहा था। उसी समय लाल टी-शर्ट पहने हुए अनजान लड़के अपनी मोटर साइकिल क्रमाकं CG10 AZ 1261 से उसे ओवरटेक किया। हरिश से गाली गलौज करने लगा। इस पर ध्यान दिए बिना ही वह हाईवा को श्यामा ट्रेडर्स के सामने खड़ी करके ऑफिस में बैठ गया। उस समय उसके साथ उसके साथी दिव्यांशु बरगाह और अन्य लोग भी ऑफिस में थे।आरोपी कुछ देर बाद बाइक पर अपने साथियों के साथ दुकान में बने ऑफिस पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां तोड़फोड़ करने लगे। इसके साथ ही लाठी, बेल्चा और डंडे से मारपीट कर गैती को भी मारने के लिए उठाया। घटना के समय हरिश के साथी ने बीच बचाव किया तो उसे भी आरोपीयों ने पीटा। मारपीट से हरिश के हाथ, पैर, सिर, पीठ, कमर में चोंटें आई हैं। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई। फिलहाल, पुलिस जुर्म दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Monday, January 29, 2024
दुकान में घुसकर जमकर की मारपीट, हुड़दंगी कैमरे में हुई कैद
बिलासपुर | दुकान में घुसकर मारपीट करते आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, कोनी सेन्दरी हाई स्कूल के पीछे रहने वाला हरिश कुर्रे नीरज जायसवाल के यहां हाईवा का ड्राइवर है, जो 28 जनवरी की सुबह से मंगला दारू भट्ठी के सामने सीवरेज का काम चल रहा था। उसके काम में लगा हुआ था।दोपहर करीब तीन बजे सीवरेज का काम खत्म करके वह अपने श्यामा ट्रेडर्स ऑफिस धुरीपारा मंगला जा रहा था। उसी समय लाल टी-शर्ट पहने हुए अनजान लड़के अपनी मोटर साइकिल क्रमाकं CG10 AZ 1261 से उसे ओवरटेक किया। हरिश से गाली गलौज करने लगा। इस पर ध्यान दिए बिना ही वह हाईवा को श्यामा ट्रेडर्स के सामने खड़ी करके ऑफिस में बैठ गया। उस समय उसके साथ उसके साथी दिव्यांशु बरगाह और अन्य लोग भी ऑफिस में थे।आरोपी कुछ देर बाद बाइक पर अपने साथियों के साथ दुकान में बने ऑफिस पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां तोड़फोड़ करने लगे। इसके साथ ही लाठी, बेल्चा और डंडे से मारपीट कर गैती को भी मारने के लिए उठाया। घटना के समय हरिश के साथी ने बीच बचाव किया तो उसे भी आरोपीयों ने पीटा। मारपीट से हरिश के हाथ, पैर, सिर, पीठ, कमर में चोंटें आई हैं। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई। फिलहाल, पुलिस जुर्म दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।