
महिला कर्मी को विवि में संवेदनशील शाखा में तैनात किया गया था
कंपनी की ओर से भेजी गई एक महिला कर्मी को विवि में संवेदनशील शाखा में तैनात किया गया था। इस महिला कर्मी पर परीक्षा के लिए आब्जर्वर की नियुक्ति में लेन-देन का आरोप लगा है। इस पर विवि ने संबंधित कर्मी को तत्काल विवि से बाहर करने के साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है।चैट वायरल होने की चर्चा
विवि की परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्यों से संबंधित पैनल में चहेतों को जगह देने के आरोप पहले भी लगते रहे है। सूत्रों के अनुसार इस बार आब्जर्वर की नियुक्ति में लेन-देन संबंधी कथित एक चैट के वायरल होने से कार्रवाई का शिकंजा कसा है। इस कथित चैट में आब्जर्वर बनने के एवज में रिश्वत मांगने की बात दर्ज है। यह मामला नर्सिंग परीक्षा से जुड़ा बताया जा रहा है। इसमें एक नर्सिंग कालेज की शिक्षिका की संलप्तिता की बात भी कही जा रही है।एक आउटसोर्स कर्मी की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत मिली थी। इस पर कर्मी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस मामले में जांच भी कराई जा रही है। गड़बड़ी करने वालों की विवि में कोई जगह नहीं हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
- डा. अशोक खंडेवाल, कुलपति, मप्र आयुर्विज्ञान विवि।