दोस्ती, प्यार और फिर दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर दी चाकू मारने की धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, January 31, 2024

दोस्ती, प्यार और फिर दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर दी चाकू मारने की धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज


मंदसौर । मंदसौर में 12वीं कक्षा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उक्त को मामले को लेकर पीड़िता अपने भाई के साथ कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पास में रहने वाले युवक ने पहले दोस्ती की, फिर प्यार कर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। जब छात्रा ने विरोध किया तो ब्लैकमेल कर बार-बार दबाव बनाकर फिर संबंध बनाए।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
छात्रा ने बदनामी के डर से परिजनों को नहीं बताया तो आरोपी युवक के हौंसले बुलंद हो गए और उसने छात्रा को बात नहीं करने पर चाकू मारने तक की धमकी दी। वहीं मां की मौजूदगी में कोचिंग से लौटते वक्त जोर जबरजस्ती की। इसके बाद छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी यश पिता प्रेमसिंह पंवार निवासी मंदसौर के खिलाफ धारा 376 (2) (एन), 323, 294,506, पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।