
अमेरिका में भीषण सड़क हादसे होने की खबर आ रही है, यह सड़क हादसा अमेरिकी प्रांत ओहायो में हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में भारतीय मूल के शख्स की मौत हो गई। अमेरिका के ओहायो राज्य में एक कार की चपेट में आने से 52 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। ओहायो राज्य के राजमार्ग के गश्ती दल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ब्रंसविक शहर के निवासी पीयूष पटेल शनिवार शाम जब एक सब स्टेशन मार्ग पर जा रहे थे तभी एक कार ने टक्कर मार दी।