जवाहरगंज वार्ड में पार्टीजनों के साथ सघन जनसंपर्क किया
आज भास्कर, जबलपुर: उत्तर मध्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना अपने विकास कार्यों और हमेशा जनता के बीच रहने की अपनी मजबूत बुनियाद का अच्छा लाभ लेते साफ नजर आ रहे हैं। मंगलवार को जवाहर गंज वार्ड में अपने पार्टी जनों और समर्थकों के साथ विनय सक्सेना ने संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों और क्षेत्रीय निवासियों ने उनके मिलनसार व्यवहार और 5 सालों में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों के अलावा सामाजिक और साहित्य आयोजनों की काफी प्रशंसा की और चुनाव में साथ निभाना का आश्वासन भी दिया।
जवाहरगंज वार्ड में गढ़ाफाटक स्थित नामदेव निवास से जनसंपर्क प्रारंभ हुआ। इसके बाद लोहिया पुल, रवि नगर बस्ती, रामनगर बस्ती, कछियाना, स्मारक गली, श्याम बैंड की गली, नवेरिया गार्डन, लॉर्डगंज, मछरहाई, अंधेरदेव, तिलक भूमि तलैया, नरघैया, सराफा, खटीक मोहल्ला, साठिया कुआं, कोतवाली,भालदारपुरा आदि क्षेत्रों में घूमकर विनय सक्सेना ने जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीमती सुजाता नामदेव, सत्येंद्र जैन जुग्गू, सतीश उपाध्याय, कदीर सोनी, रमेश बड़कुल, सुभाष अग्रवाल, मनोज नामदेव, गणेश डोनेकर, अजय अग्रवाल, बब्लू नामदेव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश सोनकर, सुरेंद्र पटेल, झल्लेलाल जैन, प्रकाश पटेल, श्याम केशरवानी, साबिर उस्मानी, दिलीप साहू, एजाज उस्मानी, विजय गुप्ता, मुकेश राठौर, सचिन यादव, रामकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, पार्षद अमरीश मिश्रा, संतोष पंडा, गुड्डू नबी, हर्षित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव, देवेंद्र अग्रवाल, कृष्णकांत अग्रवाल, सतीश नामदेव, रमेश यादव, कमला चौहान, पारो दुबे, ज्योति त्रिपाठी, प्रशांत जैन सन्नी, सत्यम तिवारी बाबा, एडवोकेट सुशील नवेरिया, कृष्णा राय, हन्नू पहलवान, बल्देव पहलवान, रमेश ठाकुर, सिद्धांत जैन गोलू, सतेंद्र ठाकुर, अमन मोनू, जयनारायण अग्रवाल, मोनी अग्रवाल मार्को बाबा, दीपक छिरोल्या मिंटू, शुभम यादव, चंदन श्रीवास्तव, पवन जायसवाल, इकबाल कुरैशी सहित अनेक कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।