
आज भास्कर, जबलपुर ।जल जंगल जमीन जैसे संसाधनों की रक्षा का विचार ,नारी की रक्षा और सुरक्षा के साथ समाज की संस्कृति की मर्यादा बनाए रखने एवं 1894 में सभी आदिवासियों को संगठित कर अंग्रेजों से लगन माफी के लिए आंदोलन चलाने वाले व अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासियों को एकजुट करने वाले ,स्वतंत्रता आंदोलन के नायक अमर शहीद बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी ने आज अधारताल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी आयोजित की , इस अवसर पर शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी संगठन मंत्री मनोज सेठ लक्ष्मण गोटिया राजेंद्र मिश्रा राकेश श्रीवास्तव चमन पासी नेम सिंह विष्णु विनोदिया अनिल गुप्ता गंगा सिंह ठाकुर दुर्गा प्रसाद कोरी छोटू चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।