सुव्यवस्थित ढंग से विकसित होगी उत्तर विधानसभा:-अभिलाष पांडे - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, November 4, 2023

सुव्यवस्थित ढंग से विकसित होगी उत्तर विधानसभा:-अभिलाष पांडे



उत्तर विधानसभा प्रत्याशी ने किया सुभद्रकुमारी चौहान वार्ड में जनसंपर्क

आज भास्कर, जबलपुर:  उत्तर विधानसभा में विकास की असीम संभावना है हर क्षेत्र में पर्याप्त काम की आवश्यकता है और आने वाले समय में सभी बातों को ध्यान में रखकर विकास के काम होंगे जिसके अंतर्गत सुव्यवस्थित ढंग से उत्तर विधानसभा विकसित होगी यह बात उत्तर विधानसभा प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने सुभद्रा कुमारी चौहान बाढ़ में जनसंपर्क के दौरान कहीं।


अभिलाष पांडे ने कहा कि उत्तर विधानसभा के सभी वार्डों में भाजपा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है जो इस बात की ओर इंगित करता है कि उत्तर विधानसभा में कमल खिलेगा एवं भाजपा जीतेगी साथ ही आने वाले समय में विकास कार्य की रफ्तार तेज होगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों के मूल्यों को समझता है एवं आम जन ऑन की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहता है अभिलाष पांडे ने कहा कि सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में जनसंपर्क के दौरान सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं एवं आम जनता अपना पूर्ण आशीर्वाद भाजपा को दे रही है इसी तरह पूरे विधानसभा की जनता भाजपा के पक्ष में है।


जनसंपर्क के दौरान पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, श्रीमती स्वाति गोडबोले, सुधांशु गुप्ता, डिम्पी विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश बिलोहा, लालू यादव, रंजीत ठाकुर, विशाल दत्त, उज्जवल पचौरी, अमर पटेल, संजू पचौरी, नीतेश अग्रवाल, रवि पटेल नितिन मिश्रा, आदि उपस्थित थे।