आज भास्कर, तेंदूखेड़ा: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चलाए जा रहे विविध आयोजनों की श्रंखला के बीच विगत दिवस संत मौनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय में समस्त स्टाफ और छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता के संबंध में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य डॉ.किरण प्रभा जैन ने की इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं और स्टाफ को मिलाकर एक क्लब का गठन किया गया । जिसमें इस क्लब के द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में विचार विमर्श हुआ। तथा जिले में सर्वाधिक मतदान कराये जाने को लेकर हर वर्ग को जागरूक करना है। इसमें यह भी निर्णय किया गया कि कल शुक्रवार को छात्राओं द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं और स्टाफ को ब्हॉटशप एप से जोड़ा गया।
आकाश दुबे