उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रम वीरों की सकुशलता हेतु महापौर ने की मॉ नर्मदा मैया से प्रार्थना - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, November 30, 2023

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रम वीरों की सकुशलता हेतु महापौर ने की मॉ नर्मदा मैया से प्रार्थना


लाखों नगर वासियों की ओर से की महाआरती

आज भास्कर, जबलपुर ।उत्तराखंड के सिल्कारा में एक सुरंग में फंसे 41 श्रमवीर मजदूर जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं 17 दिनो यानी लगभग 421 घंटे से घुप्प अंधकार में कैद रहेऔर सुरक्षित बाहर आने हेतु ,मां नर्मदा से जबलपुर के लाखों नागरिकों की ओर से संवेदनशील महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने आज नर्मदा महा आरती में विशेष प्रार्थना की। ऐसा लग रहा है कि लाखों लोगों की दुआओं मॉ नर्मदा में स्वीकार कर ली है महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने विगत दिनों से लगातार मंदिरों में पूजा और पाठ कर रहे थे, उन्होंने अपना संकल्प तब तक मौन रखा ,जब तक सफलता के संकेत नहीं मिले अब 41 श्रमवीरो जो चार प्रदेशों के हैं महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने अपेक्षा व्यक्त की है की मां नर्मदा 41 श्रम वीरों के परिजनों माता-पिता को ऐसी संकट की घड़ी में साहस और संबल मिले ,उन्होंने शूरवीर श्रमवीरो मजदूरों के जज्बा धैर्य संयम और हिम्मत को सलाम किया ।महापौर श्री जगत बहादुर सिंह "अन्नु" ने कहा कि मजदूरों की सकुशल वापसी पर जबलपुर में भी जश्न मनाया जाएगा।उन्होने इस अभियान से जुड़े NDRF,SDRF,BRO एवं इस पुन्य कार्य में जुटी हुई सभी टीमो को कोटी कोटी नमन व सभी लोगों का भी धन्यवाद अदा किया है। नर्मदा महा आरती में शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व नगर के प्रथम नागरिक महापौर जगत बहादुर सिंह "अन्नु" गुडडू तामसेवार,रिंकू टांग,राजेन्द्र रजक संगठन मंत्री मनोज सेठ प्रमोद पटेल अनुराग तिवारी देवेन्द्र काछी गुरु कुशवाहा लकी सिंह क्रिरीट अंकित मिश्रा राठौर आदि आदि उपस्थित रहे।

#aajbhasker, #latestnews, #todeynews,