माइनिंग ऑफिस में लोकायुक्त का छापा, होमगार्ड सैनिक व निजी वाहन चालक 12000 की रिश्वत लेते पकड़े गए - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 1, 2023

माइनिंग ऑफिस में लोकायुक्त का छापा, होमगार्ड सैनिक व निजी वाहन चालक 12000 की रिश्वत लेते पकड़े गए


आज भास्कर, जबलपुर :  क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी व खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय में होमगार्ड सैनिक व निजी वाहन चालक को लोकायुक्त टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. दोनों कर्मचारी गिरधारी सिंह पटैल नामक युवक से जुर्माना राशि कम कराने व केस को हल्का बनवाने के लिए रिश्वत ले रहे थे 

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि गिरधारी सिंह पिता स्वर्गीय प्यारेलाल पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम भडरी तहसील गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने 26 अक्टूबर को स्वयं के ट्रेक्टर से मानेगांव के्रशर से 2500 रुपए की रसीद कटवाकर गिट्टी मंगवाई. इसके बाद जब ट्रेक्टर लेकर गांव के लिए रवाना हुआ. सिवनी टोला के पास ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया . इस मामले में होमगार्ड सैनिक क्रमांक 260 नंदलाल झारिया उम्र 55 वर्ष व खनिज विभाग के निजी वाहन चालक विनोद कुमार सेन 55 वर्ष ने गिरधारी सिंह पटेल से केस हल्का बनवाने व जुर्माना राशि कम कराने के लिए 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. गिरधारी सिंह ने इस बात की शिकायत सिविक सेन्टर स्थित लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से की. इसके बाद आज पीडि़त गिरधारी सिंह पटेल क्षेत्रीय प्रमुख संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय के सामने रोड कटंगा टीवी टावर के पास पहुंच गया. जहां पर होमगार्ड सैनिक नंदलाल झारिया व ड्राइवर विनोद कुमार सेन पहले से खड़े रहे. गिरधारी सिंह पटेल ने जैसे ही रिश्वत के 12 हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया l लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, कमल सिंह उईके सहित 5 सदस्यी दल की सराहनी भूमिका रही