भाजपा सरकार ने जनता को घोटाले और बेरोजगार दी
आज भास्कर ,छतरपुर। छतरपुर के कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए भाजपा सरकार के 18 साल के कामकाज पर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 18 वर्षों में प्रदेश को घोटाले, तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के सिवा कुछ नहीं दिया। उन्होंने जनता के बीच अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और कहा कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में ईमानदारी के साथ सेवा के भाव से राजनीति की है।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने शहर से लेकर गांव तक लगभग एक दर्जन स्थानों पर विभिन्न चौपालें लगाकर आम जनता को संबोधित किया। उन्होंने शहर के वार्ड नं.6, वार्ड नं.8 और ग्रामीण क्षेत्र के मुकरबा, तोरना, महेबा, खंदेवरा, मलपुरा और ढुड़ारी में चौपाल लगाकर जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। विधायक ने कहा कि प्रदेश में कांगे्रस अपने वचन पत्र को लागू करेगी और जनता को हर सुविधा ईमानदारी के साथ देने का काम करेगी।*