आज भास्कर, रायपुर : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस ने दो अंतरराज्जीय नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्कर कुलविन्दर सिंग और निशानजी सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलियां समेत मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के पास से 61 ग्राम हेरोइन, 570 नशीली अल्फाजोरम और लोमोटिल टेबलेट समेत 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जब्त सामान की कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस इस मामले का आज राजफाश कर सकती है। यह मामला आमानाका थाना इलाके का है।
#aajbhasker, #todeynews, #latestnews,