हाथों में मशाल आंखों में आक्रोश और जुबान पर लेके रहेंगे जिला सिहोरा - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, October 3, 2023

हाथों में मशाल आंखों में आक्रोश और जुबान पर लेके रहेंगे जिला सिहोरा


आज भास्कर : सिहोरा को जिला बनाने की मांग करते दो वर्ष बीतने पर आक्रोशित सिहोरा वासियों ने मंगलवार शाम विशाल मशाल जुलूस निकाला।सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश इतना था कि जहां सैकड़ों लोगों के हाथो में जलती मशाल थी तो सैकड़ों उनके साथ चल अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे।अब जबकि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है सिहोरा के जिला बन पाने की आशा धूमिल होती जा रही है।

रात्रि सात बजे के बाद प्रारंभ हुए मशाल जुलूस में युवा वर्ग सैकड़ो की संख्या में आगे आया।हमे चाहिए जिला सिहोरा अभी चाहिए जिला सिहोरा के गगन भेदी नारों के साथ मशाल जुलूस पुराने बस स्टैंड से शुरू हुआ।इसके बाद गौरी तिराहा,आजाद चौक,काल भैरव चौक,महावीर चौराहा, बाबाताल मंदिर से होते हुए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पंडाल में जुलूस समाप्त हुआ।