स्मार्ट सिटी की सम्पत्तियों को तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध पुलिस थानो में रिपोर्ट दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, October 28, 2023

स्मार्ट सिटी की सम्पत्तियों को तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध पुलिस थानो में रिपोर्ट दर्ज



शरारती असामाजिक लोगों के पकड़े जाने पर आईपीसी धारा 427 के तहत हो सकती है 2 साल की सजा और आर्थिक दंड

आज भास्कर,सागर : निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देश पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज एवं इलेक्ट्रिक साइनेज बोर्ड की ठेकेदार एजेंसी ने असामाजिक शरारती लोगों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज एवं इलेक्ट्रिक साइनेज बोर्ड सहित अन्य सम्पत्तियों की तोड़ फोड़ स्थलों से संबंधित पुलिस थानो में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। स्मार्ट सिटीज मिशन अंतर्गत शहर के विभिन्न परियोजना स्थलों पर लगाएं गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज एवं इलेक्ट्रिक साइनेज बोर्ड आदि सहित अन्य शासकीय सम्पत्ति को शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ कर जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त घटनाओं को रोकने और शहर की सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न थानो में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 427 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है। अगर कोई व्यक्ति रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज एवं इलेक्ट्रिक साइनेज बोर्ड आदि सहित अन्य शासकीय सम्पत्ति को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाता है या सहयोग करते हुए ऐसी घटनाओं में लिप्त पाया जाता है तो उसे आईपीसी की धारा 427 के तहत 2 वर्ष की जेल या आर्थिक दंड या दोनों हो सकते हैं।


उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विभिन्न परियोजना स्थलों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज एवं इलेक्ट्रिक साइनेज बोर्ड आदि सहित विभिन्न प्रकार के बोर्ड लगाए गए हैं। विगत दिनों में संजय ड्राइव सड़क, यूनिवर्सिटी सड़क एवं झील किनारे इलेक्ट्रिक पोल सहित अन्य स्थलों पर लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टिव साइनेज एवं इलेक्ट्रिक साइनेज बोर्ड आदि को शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा बड़ी संख्या में तोड़ा गया है। इसके पूर्व में भी स्मार्ट सिटी की सम्पत्तियों नजर बाग पैलेस में लगाई गई पत्थर की जालियों, विभिन्न पार्को एवं सेल्फी पॉइंट में लगाई गई बोलार्ड लाईट सहित अन्य लाईट आदि को तोड़ा गया। सागर द गौर सिटी सेल्फी पॉइंट एवं हमाओ सागर सेल्फी पॉइंट में बार-बार तोड़फोड़ की जा रही है। झील किनारे लगाई जा रही ग्रिल में भी तोड़फोड़ व लोहा चोरी जैसी घटनाएं हो रहीं हैं। उक्त सभी घटनाओ में लिप्त असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।