जनता के भरपूर उत्साह और समर्थन के साथ महात्मा गांधी वार्ड में विनय सक्सेना ने लिया जन आशीर्वाद - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, October 28, 2023

जनता के भरपूर उत्साह और समर्थन के साथ महात्मा गांधी वार्ड में विनय सक्सेना ने लिया जन आशीर्वाद


आज भास्कर, जबलपुर: उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना ने शुक्रवार को महात्मा गांधी वार्ड में पैदल भ्रमण कर जनसंपर्क किया और लोगों से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद मांगा। महात्मा गांधी वार्ड में विनय सक्सेना ने अपने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पंचकोशी मंदिर में पूजन अर्चन के साथ की। इसके बाद क्षेत्रीय जनों के घरों और बाजार क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों से मुलाकात की और चुनाव में जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्री सक्सेना लॉर्डगंज जैन मंदिर भी पहुंचे जहां भगवान के श्री चरणों में माथा टेक कर उन्होंने जीत की प्रार्थना की। इसके बाद पान दरीबा, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, बड़े महावीर हनुमान मंदिर, निवाड़गंज, दीक्षितपुरा, हरदौल मंदिर और लटकारी का पड़ाव आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता का भी उत्साह और समर्थन विनय सक्सेना के प्रति काफी प्रभावित रहा। जनसंपर्क के दौरान विनय सक्सेना के साथ महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद हर्षित यादव, दिनेश यादव, सतीश उपाध्याय, सत्येंद्र जैन जुग्गू, पंकज पांडे, शिवकुमार चौबे गुड्डू, मनोज नामदेव, रामदास यादव, प्रणेश जैन, रिंकू दीक्षित, चंदन श्रीवास्तव, पप्पू कछवाहा, पंकज बाजपेई सहित नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, इंदिरा पाठक तिवारी, उषा अहिरवार, ममता तिवारी, स्मृति अग्रवाल, लीला ठाकुर, नीलम चौरसिया, अंजू सोनी, अनीता चौधरी, सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता समर्थक और क्षेत्रीय गाना मौजूद रहे।