आज भास्कर,सतना : सतना जिले की राजनीतिक तापमापी में सबसे गर्म मानी जा रही मैहर सीट का पारा कांग्रेस की टिकट घोषणा के बाद एक दम से नीचे आ गया है। इससे मैहर का सियासी बुखार भले उतर गया है, लेकिन अन्य विधानसभाओं में बुखार के बाद की कमजोरी भी महसूस हो रही है। ब्राह्मण मतदाताओं में पसंदीदा चेहरे रहे नारायण को लेकर अन्य विधानसभाओं के प्रत्याशी भी नारायण की टिकट के पक्षधर थे, लेकिन इस निर्णय ने उन्हें भी चौकाया है। जिस तरह से विंध्य के क्षत्रप ने नारायण की गोटी फंसाई थी, उससे ये तो नजर आने लगा था की नारायण की कौड़ी में 'कानी' आनी है। हालांकि अब नारायण की अगली चाल क्या होगी ये जल्द ही सामने होगा लेकिन इस अनदेखी के बड़े मायने निकलेंगे। अब इस मायने का नफा नुकसान किसे मिलता है ये वक्त की धुंध में कैद है लेकिन सतना जिले की सियासी धरातल से देखें तो यह अजय सिंह बड़ी जीत है
Saturday, October 21, 2023

अजय के सियासी भंवर में नारायण की टिकिट डूबी
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।