बीजेपी को बुंदेलखंड में करारा झटका , उमेश यादव ने अपने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में कांग्रेस में हुए शामिल - Aajbhasker

खबरे

Tuesday, October 17, 2023

बीजेपी को बुंदेलखंड में करारा झटका , उमेश यादव ने अपने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में कांग्रेस में हुए शामिल



आज भास्कर, भोपाल। निवाड़ी विधानसभा के कद्दावर वरिष्ठ भाजपा नेता ने छोड़ी पार्टी बीजेपी को बुंदेलखंड में करारा झटकाउ मेश यादव ने अपने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में कमलनाथ जी ने दिलाई प्राथमिक सदस्यता पूर्व में विधा. निवाड़ी व लोकसभा खजुराहों प्रत्याक्षी रहें उमेश यादव निवाड़ी विधानसभा से हो सकते ,,है कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी। 2013 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ,,चौहान , संघटन मंत्री अरविंद मेनन , अनिल माधव दवे , प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी नरेंद्र सिंह तोमर एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दिलाई थी बीजेपी की सदस्यता , आजादी के बाद पहली बार 2013 में उमेश यादव के सहयोग से बीजेपी ने जीती था निवाड़ी विधानसभा की दोनो सीटे !