थाना सिहोरा में शांति समिति की बैठक आयोजित - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 16, 2023

थाना सिहोरा में शांति समिति की बैठक आयोजित

आज भास्कर ,सिहोरा । थाना सिहोरा में 15अक्टूबर रविवार की शाम नवरात्रि पर्व मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिहोरा एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित दुर्गा उत्सवों समिति के सदस्य व डीजे साउंड संचालकों के बीच बैठक कर कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए सभी शान्ति सदभावना के साथ नवरात्रि पर्व मनाएं । साथ ही आगामी माह में विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने पर विशेष जिम्मेदारी के साथ इसका पालन करें । नगर में दुर्गा प्रतिमाओं के लिये बनाये गये पंडालो में टीसी लाईट कनेक्शन लेकर ही कार्य करें

बैठक में सिहोरा एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, एसडीओपी पारुल शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, थाना प्रभारी विपिन बिहारीसिंह, थाना प्रभारी खितौला संगीता सिंह, उप निरीक्षक इकबाल खान, वरिष्ठजन 

दुर्गा उत्सवों समितियों के सदस्यगण, बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी, डीजे साउंड संचालक, पत्रकार बन्धु, पुलिस स्टाप आदि शामिल रहे लिए

 शरद सेठ