आज भास्कर, सिहोरा : नेशनल हाईवे 30 खितौला बाईपास पर रविवार दोपहर कटनी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सामने से आ रहे सिहोरा एसडीएम धीरेंद्र सिंह के वाहन से सीधे भिड़ गई। हादसे में दोनों वाहन में सवार लोग बाल बाल बच गए।
कार क्रमांक एमपी 21 सीए 41 08 की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर पर चढ़ने के बाद वहां लगे नगर पालिका के बोर्ड को तोड़ दिया। टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीएम का वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एफ 8107 भी क्षतिग्रस्त हुआ है वहां का सामने का बम्पर और हेडलाइट टूट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से अलग कराया। बताया जाता है कि एसडीएम शासकीय वाहन से मीटिंग के लिए जबलपुर गए थे। मीटिंग खत्म होने के बाद वह वहां से सिहोरा लौट रहे
शरद सेठ