आज भास्कर : सर्वजन न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन समिति शरद द्विवेदी द्वारा कार्यकारणी का विस्तार करते हुये समाजसेविका गोटेगांव ग्राम पंचायत (नरसिंहपुर) की सरपंच प्रियंका राहुल खेमरिया को सर्वजन न्याय मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी महिला मंच मनोनीत किया गया है।
इनकी नियुक्ति पर संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं शुभचिन्तको ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी