मुंह दबाकर मासूम बच्ची की हत्या, चाची ने दिया वारदात को अंजाम - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, October 17, 2023

मुंह दबाकर मासूम बच्ची की हत्या, चाची ने दिया वारदात को अंजाम


 सोफे के नीचे छुपा दी थी लाश

आज भास्कर : जबलपुर : मोहरिया हनुमानताल क्षेत्र में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या उसकी चाची अफसाना ने मुंह दबा दिया जिससे बच्ची की दम घुटने के कारण मौत हो गई. हत्या के बाद लाश को अपने कमरे में सोफे के नीचे छिपा दिया. इधर बच्ची के लापता होने परिजन तलाश करते रहे. जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में तलाश कर बच्ची की लाश को सोफे के नीचे से बरामद कर लिया 

हनुमानताल थानाप्रभारी मानस द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहरिया हनुमानताल संजय गांधी वार्ड में रहने वाले शकील की ढाई साल की बेटी अलीजा अपनी चाची अफसाना के कमरे में खेल रही थी. इस दौरान अफसाना पहुंच गई, जिन्होने बच्ची अलीजा को थप्पड़ मार दिया. जिससे बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. बच्ची के रोने की आवाज बाहर न जाए, जिसके चलते अफसाना ने बच्ची का मुंह दबा दिया. दम घुटने से बच्ची अलीजा की मौत हो गई. अलीजा को मृत देख चाची अफसाना घबरा गई और उसने बच्ची की लाश को कपड़े में लपेटकर सोफे  के नीचे छिपा दिया, जिससे किसी को कुछ पता न चल सके. इधर बच्ची अलीजा के काफी देर तक न मिलने से परिवार के सदस्य घबरा गए, सभी लोग बच्ची की तलाश में जुटे रहे. जब बच्ची का कहीं पता नहीं चल सका तो हनुमानताल थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस अधिकारी घर पहुंचे और परिजनों से भी पूछताछ करते हुए तलाश शुरु कर दी. घर के अंदर ही तलाशी के दौरान बच्ची सोफे के नीचे कपड़े में लिपटी मिली, जिसे बाहर निकालकर तत्काल डाक्टर को बुलाया गया. डाक्टर ने जांच के बाद मासूम अलीजा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने संदेह होने पर चाची अफसाना से पूछताछ की, पहले तो वह गुमराह करती रही, लेकिन जब महिला पुलिस अधिकारी ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने मुंह दबाने की बात स्वीकार ली. अफसाना ने पूछताछ में बताया कि बच्ची के रोने की आवाज कमरे से बाहर तक न जाए इसलिए मुंह दबा दिया था. बच्ची की मौत से परिजन फूट-फूटकर रोए, यहां तक कि माता-पिता का तो रो-रो कर बुरा हाल रहा. वहीं क्षेत्रीय लोग भी घटना के बाद से स्तब्ध रहे जिस कमरे में बच्ची अलीजा की लाश मिली है वह कमरा आरोपी चाची अफसाना का है, जिसे हत्या के बाद बच्ची की लाश को कपड़े में लपेटकर सोफे के नीचे छिपा दी थी. जिससे किसी को कुछ पता न चल सके 

टीआई ने यह भी जानकारी दी कि शकील अपने चार भाईयों के साथ एक ही घर में रहता है. सबके अपने अपने कमरे है, शकील की बेटी अलीजा खेलते खेलते चाची अफसाना के कमरे में पहुंच गई थी जिसपर अफसाना ने बच्ची को चांटा मार दिया, बच्ची जोर जोर से रोने लगी तो अफसाना ने उसका मुंह दबा दिया ताकि आवाज बाहर तक न जा सके. मुंह दबाने के कारण बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई 


 शरद सेठ