बरपाली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली में जनपद सदस्य राजू खत्री के खिलाफ तहसीलदार को शिकायत पत्र लिखा गया था जिसके इसके पश्चात तहसीलदार बरपाली के द्वारा मौके पर जाकर जांच किया गया जनपद सदस्य राजू खत्री के द्वारा कोई निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था पांच गवाही और ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि रहे उपस्थित तहसीलदार ने पटवारी को आदेशित करते हुए कहा कि मेरे रहते बरपाली में कोई बेजा कब्जा नहीं होगा और मौका जांच कर पंचनामा तैयार कर सभी बेजा कब्जा धारी को कहा गया है कि कोई भी नया बेजा कब्जा नहीं करेगा
जनपद सदस्य राजू खत्री के द्वारा तहसीलदार के आदेश को नहीं मानते हुए दोबारा बेजा कब्जा करने बाबत एक शिकायत तहसीलदार महोदय को दिया गया जिसमें तहसीलदार के द्वारा मौका जांच के दौरान पटवारी व गांव के नागरिक मौजूद रहे जिसमें रज्जू खत्री के द्वारा कोई निर्माण कार्य करना नहीं पाया गया है उसके पश्चात तहसीलदार द्वारा एक आदेश पारित करते हुए पटवारी को आदेश किया गया कि बरपाली में कोई नया बेजा कब्जा नहीं बनना चाहिए सोशल मीडिया पे अफवाह और गलत समाचार ना चलाएं नहीं तो आचार संहिता का उल्लंघन करना दंड अपराध है