जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे में हादसे का शिकार हुआ लोकायुक्त पुलिस का वाहन - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, October 18, 2023

जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे में हादसे का शिकार हुआ लोकायुक्त पुलिस का वाहन

डिंडोरी। जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे में हादसे का शिकार हुआ लोकायुक्त पुलिस का वाहन, शहपुरा से ट्रेप की कार्रवाई के बाद जबलपुर लौट रही थी टीम, ददरगांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में लोकायुक्त के दो निरीक्षक चार आरक्षक समेत वाहन चालक घायल, सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में किया गया दाखिल, हादसे में दो आरक्षकों की हालत गम्भीर, उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया।