गांजे का बाजार मूल्य 4लाख
आज भास्कर : इन दिनों तेंदूखेड़ा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के चलते गांजा स्मैक के आरोपी पकड़कर जेले भेजे जा रहे हैं। मंगलवार को तेंदूखेड़ा पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जिसके तहत एक कंटेनर क्रमांक पी बी 10 एच ई 3450 में सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के डोंगा सलैया निवासी शुभम पटेल पिता स्व दयाराम पटेल 27साल तथा मौसम पिता प्रदीप प्रजापति उम्र 21 साल निवासी ग्राम इमझिरा थाना देवरी जिला सागर से 20किलोग्राम गांजा लेकर बेचने को जा रहे थे। इसकी बाजार की 4 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा इनसे पूंछताछ करने के लिए कहां लेकर जा रहे थे उसके लिए भी अगले खरीद करने वाले की आरोपियों के माध्यम से जांच पड़ताल की लेकिन हाथ नहीं लगे।जिस कंटेनर से गांजा बरामद किया गया है उसमें कपड़ा धागा भरा हुआ है। पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 436 /23 धारा 8सी / 20बी ii c एन डी पी सी एस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है । गुरुवार को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रत्नेश मिश्रा एवं नगर निरीक्षक उमेश तिवारी के द्वारा पत्रकारों को जानकारी दी गई।